नई दिल्ली : मुल्तान का सुल्तान के खिताब से नवाजे गए भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पिच पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे। पर पिछले कुछ समय से सहवाग सोशल मीडिया में भी काफी मशहूर हो गए हैं। पर आक्रामकता के लिए नहीं दरअसल अपनी बेवकूफी भरे ट्वीट्स के लिए वो अधिक फेमस हो रहे हैं।
कुछ ऐसा ही हुआ आज जब हिंदी दिवस के मौके पर सहवाग ने सोशल साइट्स पर बधाई देने के लिए टाइपिंग शुरू की तो उनके मैसेज में हिंदी ही गलत लिखा था।सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘हिन्दि हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोत है ! जो बात हिंदी में है वो किसी और में नही!’
हिन्दी *
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 14, 2017
सहवाग इतना जल्दी में थे कि उन्होंने हिन्दी की जगह हिन्दि ही लिख डाला। पर कुछ ही देर बाद जब हिंदी के प्रकांड विद्वानों के कमेंट्स आना शुरु हुआ तब आनन फानन में सहवाग ने अपनी पोस्ट में की गयी मिस्टेक को सुधारा।अब कौन बताये भैया सहवाग को कि ये क्रिकेट मैदान नहीं है जहां आड़ा-तिरछा बल्ला घुमाकर काम चल जाए ,ये हिंदी है और यहाँ ज़रा सी चूक आपके आगे के कमेंट्री करियर पर कहीं बिंदी ना लगा दे।