इंटेलीजेंस ब्यूरो यानी IB में बंपर वैकेंसी निकली हैं। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं। ये आवेदन Assistant Central Intelligence Officer ACIO-II (GradeII/Executive) पद के लिए हैं। जानें वैकेंसी से जुड़ी सभी डिटेल्स-
कुल पद-
1430 पद
पद का नाम-
Assistant Central Intelligence Officer (GradeII/Executive)
पात्रता-
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की हो। इसके साथ ही कंप्यूटर की पूरी नॉलेज होनी चाहिए।
उम्र-
18 से 27 साल के बीच उम्र होनी चाहिए।
सेलेक्शन-
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।
कैसे करें एप्लाई-
ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.nic.in पर जाकर एप्लाई करे।
महत्वपूर्ण तिथि-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 सितंबर
चलान के माध्यम से फीस भरने की अंतिम तिथि: 12 सितंबर
टायर 1 एग्जाम: 5 अक्टूबर 2017
टायर 2 एग्जाम: 7 जनवरी 2018