कर्नाटक के कलबर्गी जिले में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां के सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिला को एक दूसरी मरीज के साथ बेड शेयर करना पड़ा है। इसकी फोटो सामने आने के साथ ही राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।
मामला कर्नाटक राज्य के कलबर्गी जिले के सरकारी जिला अस्पताल का है। यहां बेड की कमी से गर्भवती महिलाओं को बेड शेयर करना पड़ रहा है। इस फोटो में बताया गया है कि बिस्तर की कमी की वजह से एक बेड पर दो से तीन महिलाओं को शेयर करने पर मजबूर किया जा रहा हैं।
अस्पताल ने क्या कहा?
अस्पताल के अधिकारियों ने कहा है कि वे रोगियों की संख्या को संभाल नहीं पा रहे हैं, उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से कई बार अनुरोध भी किए हैं, मगर अभी तक उन्हें किसी भी तरह कि सहायता और बेड नहीं मिले हैं।
इसे अब बीजेपी ने मुद्दा बना दिया है। विपक्ष का कहना है कि सरकार के तौर पर यहां की कांग्रेस सरकार नाकाम साबित हो रही है। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। यह घटना इस बात का उदाहरण है।