अलीगढ़ : तालानगरी में स्कूल जा रही छात्राओं से आज पुलिस कप्तान के दफ्तर से चंद कदमों की दूरी पर छेड़छाड़ की वारदात हुई है। छात्राओं के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी को पकड़ कर खुब पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
अलीगढ़ में एसएसपी ऑफिस के पास तस्वीर महल चौराहा व तिब्बीया कॉलेज के पास साइकिल सवार टीआर डिग्री कॉलेज की छात्राओं के साथ कुछ मनचले युवकों ने छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। छात्राओं ने विरोध करने के साथ ही शोर भी मचा दिया।
छात्राओं के शोर पर राहगीरों और स्थानीय लोगों ने मिलकर एक मनचले को दबोच लिया। राहगीरों ने पहले उसकी जमकर धुनाई की, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक बरछी बहादुर स्थित डेरे का रहने वाला बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन जावेद खान के मुताबिक पुलिस आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।