मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी-गोरौल स्टेशन के बीच स्थित 19 नम्बर गुमटी के पास बुधवार सुबह वृद्ध दंपति ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। तेज रफ्तार ट्रेन से कटने के बाद दोनों के शव के टुकड़े पटरी पर बिखर गए।
दो लोगों के आत्महत्या की खबर सुनते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। मृतक दंपति कुढ़नी के भगवानपुर के रहने वाले थे। सूचना मिलने पर परिजन आए और शव के टुकड़ों को बोरे में भरकर ले गए।
घटना जिले के कुढ़नी-गोरौल स्टेशन के बीच की है। रूट के 19 नम्बर गुमटी के पास बुधवार की सुबह वृद्ध दंपति ने ट्रेन के सामने कूद गए, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन की रफ्तार काफी तेज थी, जिसकी वजह से कटने के बाद दोनों के शव कई टुकड़ों में बंट गये थे।
घटना की सूचना मृतक बृद्ध दंपति के परिजनों को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची। घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, मगर आशंका जतायी जा रही है कि आपसी विवाद के चलते बृद्ध दंपति ने आत्महत्या की है।