विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में सोमवार को भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा ने जीत के साथ आगाज किया है। आठवें वरीय श्रीकांत ने पहले दौर के मुकाबले में रूस के सर्गेई सीरेंट को आधे घंटे में 21-13, 21-12 से मात दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह पहली भिड़ंत थी। बता दें कि पीवी सिंधू और 2015 की उपविजेता साइना नेहवाल को पहले दौर में बाई मिली है। यह दोनों मंगलवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।
श्रीकांत को अपने पहले गेम में दमदार स्मैश की बदौलत ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बनाने में सफल रहे। दूसरे गेम में भी श्रीकांत ने दबदबा बनाए रखा। उन्होंने ब्रेक तक 11-5 की बढ़त बनाई। रूसी खिलाड़ी ने शॉट नेट पर मारकर भारतीय खिलाड़ी को आठ मैच प्वाइंट दिए।
श्रीकांत अगले दौर में मंगलवार को फ्रांस के लुकास कोर्वी से भिड़ेंगे। बता दें कोर्वी ने अपने पिछले मुकाबले में चीनी ताइपे के लिन यु सेन को 18-21, 21-17, 21-13 से शिकस्त दी।
महिला सिंगल्स में तन्वी लाड ने शुरुआती मुकाबले में इंग्लैंड की चोले बर्च को 17-21, 21-10, 21-19 से मात दी। मिक्स्ड डबल्स में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और मनीषा के की जोड़ी हांगकांग की टैम चुन हेई और याऊ की जोड़ी को 24-22, 21-17 से हरा कर दूसरे दौर में जगह बनाई। पुरुष डबल्स में मनु अत्री और सुमित रेड्डी को दक्षिण कोरिया के डी किम और सोक चुंग के हाथों 20-22, 11-21 से हार का मुँह देखना पड़ा।