आज ही के दिन 18 अगस्त 2008 को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में ही वनडे में पदार्पण किया था। इसी मैदान पर विराट 9 साल बाद 20 अगस्त को अपना 190वां वनडे खेलेंगे।
विराट ने ट्वीट कर लिखा- इसी कुर्सी से ये सब शुरू हुआ। इसी दिन, यही ग्राउंड, भारतीय क्रिकेट टीम के साथ आज 9 साल पूरे हुए। शानदार सफर रहा, बहुत आभारी हूं।
It all started on this very chair, this very date and this very ground. 9 years today with the Indian cricket team! So grateful. ? @BCCI pic.twitter.com/23vEL1tO3K
— Virat Kohli (@imVkohli) August 18, 2017
बीसीसीआई ने ट्वीट कर विराट की तस्वीर शेयर की है और लिखा है- कुछ चीजें कभी नहीं बदलती, सिर्फ महान लोग अपना कद बढ़ा लेते हैं, विराट उसी चेयर पर बैठें हैं, जिस पर वह अपने डेब्यू के दौरान बैठे थे।
Few things never change – only the legend grows. #ThisDayThatYear In 2008, @imVkohli sat on this very chair during his debut game #SLvIND pic.twitter.com/0LCwQKZQ1i
— BCCI (@BCCI) August 18, 2017
कोहली ने अपने डेब्यू मैच में 12 रन ही बनाये थे। वह मैच भारत आठ विकेट से हार गया था। भारत की ओर से युवराज सिंह ने सबसे ज्यादा 23 रनों की पारी खेली थी। कोहली 22 गेंद पर 12 रन बनाकर नुवान कुलसेकरा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए थे। विराट अपने 14वें वनडे में पहला शतक लगाने में कामयाब हुए थे उन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में शतक लगाया था।
विराट ने अबतक 54.68 एवरेज से 189 वनडे में 8257 रन बनाये हैं। उनका एवरेज का है, जिसमें उनके 28 शतक और 43 अर्धशतक शामिल हैं।