राजधानी दिल्ली के एक 5 स्टार होटल में छेड़छाड़ की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। छेड़छाड़ का आरोपी कोई और नहीं बल्कि होटल का सिक्योरिटी मैनेजर ही है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय होटल मैनेजमेंट ने पीड़ित महिला को ही होटल से बाहर निकाल दिया।
33 वर्षीय पीड़िता के अनुसार, वह पिछले दो साल से दिल्ली के एक नामी 5 स्टार होटल के गेस्ट रिलेशन सेक्शन में कार्यरत है। सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ दिख रहा है कि सिक्योरिटी मैनेजर पवन दहिया पीड़िता से छेड़छाड़ कर रहा है। वह उसकी साड़ी का पल्लू खींचकर उसके कपड़े उतारने की कोशिश कर रहा है।
पवन के साथ उसका एक करीबी कर्मचारी भी उस कमरे में मौजूद था, जिसे वह बाद में बाहर भेज देता है। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, पवन पिछले कई महीनों से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था। 29 जुलाई को जब पवन का बर्थडे था, तो उसने पीड़िता को अपने रूम में बुलाया और उसका पल्लू खींचने लगा।
He pulled my saree, but I resisted. No strong action taken till now after the entire incident: Girl allegedly molested by security manager pic.twitter.com/BdXH5vYCpL
— ANI (@ANI) August 18, 2017
उसने पीड़िता को उसका मनपसंद गिफ्ट दिलवाने की बात भी कही। इसी बीच एक होटलकर्मी वहां आ गया और मौका पाकर पीड़िता वहां से निकल गई।जिसके बाद शिफ्ट पूरी कर जब वह घर जाने लगी, तो पवन ने दो बार उसे कार में भी बिठाने की कोशिश की। महिला ने होटल के एचआर डिपार्टमेंट में पवन की शिकायत की, मगर आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पीड़िता ने बताया कि घर आकर उसने पति को आपबीती बताई। पति के कहने पर उसने एक अगस्त को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट थाने में मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कराया। लापरवाही तो देखिए पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, मगर होटल मैनेजमेंट ने जरूर पीड़िता के खिलाफ एक्शन लिया।
दरअसल 17 अगस्त यानी गुरुवार को अचानक पीड़िता को होटल से निकाल दिया गया। इसके साथ ही उस होटलकर्मी को बाहर कर दिया गया, जिसने पीड़िता को घटना का सीसीटीवी फुटेज मुहैया करवाया था। पीड़िता ने एक बार फिर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई। शुक्रवार को मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस ने आरोपी पवन दहिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस केस की जांच कर रही है।