नई दिल्ली , आज देश आजादी की 70 वीं वर्षगांठ मना रहा है। सुबह 7.30 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथी बार लाल किले से तिरंगा फहराया। इस मौके पर बहुत सारे बच्चे प्रधानमन्त्री के अभिनन्दन के लिए पहुंचे थे। कई कान्हा का वेश बना कर भी वहां उपस्थित थे। नन्हें-मुन्हों का उत्सास देखकर प्रधानमंत्री मोदी खुद को उनसे मिलने से रोक नहीं पाए और पिछले ३ सालों की तरह इस साल भी बच्चों का उत्साह बढ़ाने उनके बीच जा पहुंचे। पीएम मोदी को अपने बीच पाकर बच्चों की ख़ुशी दोगुनी हो गयी और गर्मी व उमस से मुरझा चुके उनके चेहरे एक बार फिर से खिल उठे।
लालकिले पर स्पीच के बाद बच्चों के बीच पहुंचे PM
बच्चों की ओर जाते पीएम मोदी
बच्चों का अभिनंदन करते पीएम
पीएम थोड़ी देर तक बच्चों के बीच रहे
बच्चों से बातचीत करते मोदी
लाल किला के पास रंग-बिरंगे ड्रेस में सजे हुए बच्चे