तीसरे राउंड ने नडाल ने जर्मनी के फिलिप कोलश्रइबर को हराया इसी के साथ राफेल नडाल ने टेनिस कोर्ट पर अपने 1000वें मैच में जीत दर्ज करते हुए मियामी ओपन के चौथे राउंड में जगह बना ली है। हालांकि, नडाल के खिलाफ वर्ल्ड नंबर 31 कोलश्रइबर ने पहला सेट सिर्फ 21 मिनट में जीत लिया है।
वर्ल्ड के नंबर 5 खिलाड़ी नडाल ने कोलश्रइबर को कोई मौका नहीं दिया और मुकाबले को 0-6,6-2,6-3 से अपने नाम कर लिया। करियर के 1000वें मैच में ये नडाल की 822वीं जीत है। इस जीत के साथ उन्होंने 11 टेनिस सितारों के उस क्लब में भी अपनी जगह बना ली है, जिन्होंने कम से कम 1000 मैच खेले हैं। 2008 के बाद ये पहला मौका था जब नडाल को ATP टूर मैच के पहले सेट में हार मिली थी।
महिला वर्ग
महिलाओं के वर्ग में 3 बार की चैम्पियन वीनस विलियम्स ने मियामी ओपन के चौथे राउंड में जगह बना ली है। टूर्नामेंट की 11वीं सीड वीनस ने तीसरे राउंड में क्वालिफायर पैट्रिसिया मारिया टिग को सीधे सेटों में 6-3,6-0 से हराया। वीनस ने 3 बार इस टूर्नामेंट को जीत चुकी है। वीनस ने 2001 में पहली बार मियामी ओपन का खिताब अपने नाम किया था। ये 18वां मौका है जब वीनस इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रही है।