महानतम एथलीट उसैन बोल्ट जमैका की 4 गुना 100 मीटर की टीम में शामिल थे। बोल्ट वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की रेस से चोटिल होकर रेस से बाहर हो गए। करियर की उस आखिरी 100 मीटर फर्राटा रेस में उन्हें तीसरे स्थान पर रहना पड़ा था।
उन्हें आखिरी लैप में दौड़ लगानी थी। उनकी टीम के 3 धावकों ने अपना लैप पूरा किया लेकिन अंतिन लैप में बोल्ट कुछ दूर दौड़ने के बाद चोटिल हो गए और मैदान पर गिर गए। इस स्पर्धा का गोल्ड मेजबान ग्रेट ब्रिटेन की टीम को मिला। अमेरिकी रिले टीम ने सिल्वर और जापान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
30 वर्षीय बोल्ट ने जब बैटन थामी तो उनके आगे दो प्रतिस्पर्धी थे। बोल्ट ने उनसे आगे निकलने के लिए जोर लगाया लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। थोड़ी दूर दौड़ने के बाद ही वह बाईं टांग की मांसपेशियों में चोट के कारण अचानक रुक गए। वह लड़खड़ाने लगे और कुछ देर में जमीन पर गिर गए।
जमैका की टीम के धावक मैकलॉड ने कहा, ‘वह लगातार हमसे माफी मांगे जा रहे थे लेकिन हमने उनसे कहा कि ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है।’ उन्होंने कहा कि उसेन बोल्ट का नाम हमेशा जिंदा रहेगा।’
देखें वीडियो:
Brilliant from Bolt and the #WorldChampionships2017 mascot Hero ? pic.twitter.com/vXRar9wYT8
— Gareth Walker (@garethwalker) August 12, 2017