Central Railway मुंबई, महाराष्ट्र (मध्य रेलवे) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। यदि आप इस पद के योग्य और इच्छुक हैं, तो तुरंत आवेदन करें।लेकिन आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी जरूर ले लें।
शैक्षिक योग्यता – 10 वीं + डीएमएलटी
पदों की संख्या – 30 पद
पदों के नाम –
1. स्टाफ नर्स
2. लैब टेक्नीशियन / असिस्टेंट
3. फार्मासिस्ट
4. रेडियोग्राफर
5. हेल्थ इंस्पेक्टर
6. लैब सुपरिन्टेन्डेन्ट
इंटरव्यू की तिथि एवं समय- अधिक जानकारी के लिए जारी नोटीफिकेशन देखें।
आयु सीमा- अधिकतम 33 वर्ष
चयन प्रक्रिया – इंटरव्यू के आधार पर
पे स्केल – नोटिफिकेशन के मुताबिक
पोस्ट 1 – 21,190 /- रुपये
पोस्ट 2 – 10,970 /- रुपये
पोस्ट 3,4 – 12,190 /- रुपये
पोस्ट 5,6 – 20,570 /- रुपये