चमोली : उत्तराखंड के चमोली में स्टेट डिजास्टर रेसपॉन्स फोर्स एसडीआरएफ की टीम ने एक बेहद की खास रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया है। टीम ने चमोली में 50 फुट गहरे गड्ढे में गिरे पर्वतारोही को खासी मशक्कत के बाद निकाल लिया है। इस ऑपरेशन में एसडीआरएफ के 17 जवानों ने कड़ी मेहनत की।
जवानों ने पर्वतारोही को रस्सी की मदद से गड्ढे से बाहर निकाला। इस रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह से सभी जवानों ने कड़ी मशक्कत करके इस पर्वतारोही को बचाया।
SDRF की टीम ने पर्वतारोही को गड्ढे से निकाला
#Watch: इस वीडियो में देखें कैसे दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद SDRF की टीम ने पर्वतारोही को गड्ढे से निकाला#ViralVideo
Publié par InKhabar sur mercredi 14 juin 2017
Courtesy: Inkhabar, ANI