govindacharya

नई दिल्ली : आज सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर मामले में सुनवाई करते हुए सलाह दी है कि बेहतर होगा अगर दोनों पक्ष आपसी बातचीत से मुद्दे को सुलझा लें। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि क्योंकि ये मामला धर्म और आस्था से जुड़ा है इसलिए दोनों पक्ष आपसी बातचीत से हल निकालने की कोशिश करें। साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट के जज भी मध्यक्षता करने को तैयार हैं।

सुप्रीम कोर्ट के जज CJI खेहर ने मामले की सुनवाई करते हुए बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी से कहा कि अगर आपसी बातचीत से कोई हल नहीं निकलता तो फिर कोर्ट इस मामले की सुनवाई करके फैसला देने के लिए तैयार है। इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च को फिर से मेंशन करने के लिए कहा है।

हालांकि सुब्रमण्यम स्वामी दोनों पक्षों के साथ बैठने के पक्ष में नहीं हैं।

आपको बता दें कि राम मंदिर विवाद का मामला पिछले 6 साल से सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।