हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार, सरकार की योजना है कि मॉडर्न मेडिसिन में कॉमन एंट्रेंस एग्जाम की तरह ही इस एग्जाम का पैटर्न भी तैयार किया जाए। ये बात आयुष मंत्रालय ने सभी राज्यों को इस नई योजना की जानकारी भेज दी।
इसलिए केंद्र सरकार जल्द ही आयुर्वेद, योगा, नेचुरोपैथी, यूनानी, होम्योपैथी यानी AYUSH कोर्सेज के लिए NEET की तर्ज पर सिंगल एंट्रेंस एग्जाम की घोषणा कर सकती है।
आयुष मंत्री श्रीपद येस्सो नाइक ने कहा, ‘हमने राज्यों को यह कहा है कि वह NEET के आधार पर ही इस साल बच्चों को एडमिशन दें। जो कॉलेज और संस्थान, आयुष में कोर्सेज कराते हैं, उन सभी को नया पैटर्न लागू करना होगा। प्राइवेट संस्थानों के लिए भी यह लागू होगा।’
आपको बता दें कि इस समय 500 संस्थान आयुष कोर्सेज करा रहे हैं। सरकार की योजना है कि इनकी संख्या बढ़ाई जाए।