स्वामी ओम चर्चा में बने रहने के लिए कोई ना कोई कारनामा करते ही रहते हैं। स्वामी ओम को जब से बिग बॉस के घर से निकाला गया है तब से कुछ ना कुछ करके स्वामी ओम चर्चा में बने हुए हैं। पहले प्रियंका जग्गा से बढ़ती नज़दीकियों के चलती, फिर अपनी फिल्म में बिकिनी गर्ल के साथ गाने के चलते और अब स्वामी ओम और भी घटिया हथकंडे अपना रहे हैं। स्वामी ओम अब महिलाओं के अंतःवस्त्र बेचते नज़र आ रहे हैं तो कभी अर्धनग्न लड़की को सिखाते। यकीन ना आ रहा हो तो देखिये ये वीडियो