मुंबई : बिग बॉस 11 के घर से बेघर होने के बाद शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट अर्शी खान पर क़ानूनी बादल का संकट मंडराने लगा हैं। शो के एक्स कंटेस्टेंट और खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का रिश्तेदार बताने वाले ज़ुबैर खान ने इस्लाम धर्म का अपमान करने और पवित्र कुरान का मखौल उड़ाने के आरोप में अर्शी खान पर केस दर्ज कराने का एलान कर दिया है।
शो में रहते हुए काफी हंगामा बरपाने वाले ज़ुबैर खान ने अर्शी खान पर टिप्पणी करते हुए उन्हें एक गन्दी और बदजुबान औरत कह डाला है। ज़ुबैर ने ये अर्शी पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा है कि अर्शी अपनी माँ और अल्लाह की झूठी कसम खाती है ,क़ुरान का मजाक उड़ाती है ,और मजहब की आड़ में कई गैर धार्मिक कमेंट्स भी करती है। इसलिए मै अर्शी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के जुर्म में केस दर्ज कराऊंगा।बता दें कि शो से बाहर किये गए कंटेस्टेंट ज़ुबैर खान ने इससे पहले शो के होस्ट सलमान खान के खिलाफ भी केस दर्ज करा दिया है। शो में रहते हुए अपनी गन्दी जुबान और फिजूल की लड़ाइयोँ के चलते उन्हें सलमान से खूब डांट खानी पड़ी थी। जिसके बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था। बाहर आते ही उन्होंने सलमान और शो के खिलाफ काफी आग उगली थी और अपना अपमान करने के आरोप में सलमान के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
अब ज़ुबैर ने शो की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट अर्शी खान के खिलाफ केस दर्ज कराने का जो फैसला लिया है उसे जानकार एक चीप पब्लिसिटी स्टंट करार कर चुके हैं। सबको पता है कि अर्शी की पॉपुलरटी आसमान छू रही हैं। यही वजह है कि शो से उनका एलिमिनेशन सबके लिए शॉकिंग था जिसके बाद शो की टीआरपी धड़ाम से नीचे आ गयी है।
शो में अर्शी खान अपने बोल्ड अवतार और बेबाक अंदाज के लिए काफी पसंद की गयीं। घर से बेघर होने के बाद भी उन्होंने शिल्पा शिंदे ,विकास गुप्ता और खासकर हिना खान की जमकर बुराई की।
अर्शी ने हिना खान को घर का सबसे घमंडी सदस्य बताया।