मुंबई : बिग बॉस 11 से कल रात बाहर हुए सदस्य जुबैर खान नें सलमान खान को धमकी देते हुए उनके खिलाफ FIR कराने की तैयारी शुरू कर दी है .जुबैर खान नें सलमान खान को धमकी देते हुए कहा है कि ”मै विवेक ओबरॉय या फिर एजाज़ खान नहीं हूँ,सलमान मुझे हलके में ना लें” जुबैर खान नें बताया कि शो के दौरान जिस तरह से सलमान नें मेरा अपमान किया है उसके खिलाफ मै कोर्ट में केस करूँगा.
इसी सिलसिले में जुबैर खान एंटोप हिल पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो उन्हें इसे लोनावाला पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र का मामला बताते हुए वहां शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया. जुबैर के तेवर देखते हुए ये साफ़ नजर आ रहा है कि बहुत जल्द वो लोनावाला पुलिस स्टेशन जा सकते हैं.
एंटोप हिल पुलिस स्टेशन की ओर से जुबैर को लोनावाला स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराने के लिए लिखित में भी दिया गया.
इसमें लिखा गया है कि जुबैर की ओर से कहा गया है कि शो में सलमान ने उनसे कहा कि ‘तेरे को कुत्ता बनाऊंगा, तू बाहर निकल, तेरे को छोड़ूंगा नहीं.
आपको बता दें कि शो में काफी गाली-गलौज और महिलाओं के साथ बदतमीजी से पेश आने के कारण सलमान नें जुबैर खान को जमकर लताड़ लगाई थी.इसके बाद जुबैर इतना अधिक डिप्रेशन में आ गए कि उन्होंने बहुत अधिक टेबलेट्स खा ली जिसकी वजह से उनकी हालत काफी बिगड़ गयी और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहाँ उनकी सेहत में अब काफी सुधार आ गया है .
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद जुबैर खान नें मीडिया के सामने सलमान के खिलाफ काफी आग उगली .जुबैर खान नें बताया कि शो में उनकी छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है और जिस तरह से सलमान नें मेरी बेइज्जती करते हुए मुझे ‘नल्ला डॉन’ कहा जो बिलकुल गलत है .
आपको बता दें जुबैर के मुताबिक वो फिल्म ‘डायरेक्टर’ और ‘अंडर कवर रिपोर्टर’ हैं. जुबैर ने साथ ही अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम या उसकी बहन हसीना पारकर से कोई रिश्तेदारी होने से भी इनकार किया.