जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे की पत्नी ग्रेस मुगाबे पर एक मॉडल पर हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित 20 साल की मॉडल गेब्रिएला एंजेल्स दक्षिण अफ्रीका की हैं। इस मामले में आरोपी ग्रेस मुगाबे को दक्षिण अफ्रीका की अदालत में उपस्थित होना था, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया। आइए जानते हैं पूरा मामला..
मॉडल ने अपने घायल होने की फोटो भी सोशल साइट पर अपलोड की।
दक्षिण अफ्रीका की पुलिस का कहना है कि उन्हें नहीं पता है कि ग्रेस कहां हैं। मॉडल गेब्रिएला एंजेल्स ने आरोप लगाया था कि जोहान्सबर्ग के होटल में उन पर हमला किया गया और वे घायल हो गईं।
राष्ट्रपति की पत्नी ग्रेस मुगाबे की ओर से मामले पर कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति की पत्नी एक होटल में अपने दो बेटों को मॉडल के साथ देखकर नाराज हो गई और उन्होंने उस मॉडल पर हमला कर दिया।
पुलिस का कहना है कि राष्ट्रपति की पत्नी जांच में सहयोग कर रही थी, इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था। मॉडल ने कहा है कि उन्हें एक्सटेंशन कॉर्ड से मारा गया है। इस दौरान राष्ट्रपति की पत्नी लड़खड़ाईं, मगर हमला जारी रखा।
मॉडल ने अपने सिर पर खून के निशान भी दिखाए। रिपोर्ट के अनुसार टखने में चोट का इलाज कराने राष्ट्रपति की पत्नी दक्षिण अफ्रीका गईं हुई थीं।