जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे ने हम्बनटोटा में खेले गए पांचवें वनडे में श्रीलंका को 3 विकेट से हराते हुए इतिहास रच दिया। श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें वनडे में 50 ओवर खेलकर 203/8 का स्कोर बनाया। सिकंदर रजा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जिम्बाब्वे ने 3 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली।

इसके साथ ही जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम 8 साल बाद किसी विदेशी जमीन पर कोई वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हो पाई है। जिम्बाब्वे ने 2009 के बाद की अपने घर से बाहर पहली सीरीज जीती है।

इस दौरान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा 5 मैचों में 51.60 की औसत से 258 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 1 अर्धशतक लगाया। मसाकाद्जा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार है जब जिम्बाब्वे ने अपने घर के बाहर पांच मैचों की वनडे सीरीज जीती है। इस सीरीज के पहले जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को उनकी सरजमीं पर उन्हें एक भी वनडे में नहीं हराया था। श्रीलंका की सरजमीं पर उनकी एकमात्र जीत साल 2001 में कोलंबो में वेस्टइंडीज के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में आई थी।

वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब सीरीज में 1-2 से बढ़त लेने के बाद भी श्रीलंका हार गई। जिम्बाब्वे के खिलाफ हारने के पहले साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ भी श्रीलंका 1-2 से लीड लेने के बावजूद हार गई थी।