musa

आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर जाकिर मूसा ने भारत को धमकी दी है। अल-कायदा का आतंकी सेल ‘गजवा-ए-हिंद’ के चीफ मूसा ने 10 मिनट की ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी कर भारत को यह धमकी दी है। मूसा ने यह ऑडियो संदेश यूट्यूब चैनल ‘अंसर गजवा’ पर जारी किया है।

10 मिनट की ऑडियो रिकॉर्डिंग में मूसा ने कहा कि वह जल्द ही भारत को गोपूजक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिंदुओं से आजाद करवाएगा। मूसा ने कहा है, ‘गोपूजक नरेंद्र मोदी राजनीति और कूटनीति के जरिए कई लोगों को जमा कर सकते हैं, लेकिन वह हमें नहीं रोक पाएंगे। हम लोग भारत में इस्लामी झंडा फहराकर ही दम लेंगे।’

इससे पहले ‘गजवा-ए-हिंद’ के मीडिया सेल ‘अल हुर’ ने एक पोस्टर जारी किया था। जिसमे लिखा था, ‘जल्द ही अल्लाह की इच्छा पूरी होगी।’ रिकॉर्डिंग में मूसा ने पाकिस्तान के खिलाफ भी कहा कि कश्मीर की आजादी की जंग में शामिल युवाओं के साथ पाकिस्तानी फौज और वहां की सरकार ने विश्वासघात किया है। अमेरिका का साथ देकर और उसके बहकावे में आकर पाकिस्तान ने कई आतंकवादियों की ट्रेनिंग कैंप बंद कर दिए हैं।

जाकिर मूसा ने कश्मीर आंदोलन को अन्य साथियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि कश्मीर में आजादी की जंग के लिए उसे किसी मुल्क की मदद की जरूरत नहीं है।