zaheer

नई दिल्ली: आज की ताज़ा खबर आई है ज़हीर खान की तरफ से। जी हाँ हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ज़हीर खान की जो आईपीएल सीजन 10 में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान हैं। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ सगाई करके अपने फैँस को एक खुशखबरी दी है।

अपनी सगाई की बात उन्होंने ट्विटर पर अपने फैँस के लिए पोस्ट की। ज़हीर ने ट्वीट किया ‘अपनी पत्नी के च्वाइस पर कभी हंसना नहीं चाहिए, आप उन्हीं में से एक हैं। जीवन भर के साथी।’

zaheer

ज़हीर खान और सागरिका के रिलेशन की खबर पहले भी आ चुकी हैं। पिछले कुछ महीनों में ज़हीर को सागरिका के साथ देखा भी गया है। सागरिका 2007 में आई फिल्म चक दे इंडिया में प्रीति सबरवाल के रोल में थी और खूब फेमस भी हुईं थीं।

zaheer

इसके साथ ही सागरिका फॉक्स, मिले ना मिले हम, रश के साथ और भी छोटी बड़ी फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आईं हैं।आईपीएल मैच में भी कई बार सागरिका और जहीर खान को चीयर करते देखा गया है।