मुंबई: अपनी होने वाली दुल्हन को भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने आखिरकार अंगूठी पहना ही दी है। जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका ने मंगलवार रात मुंबई में अपनी सगाई की पार्टी दी।
जहीर खान और सागरिका की सगाई पार्टी में बॉलीवुड और क्रिकट जगत से जुड़े तमाम सेलिब्रेटी शामिल हुए। सभी की नजर पार्टी में इस खूबसूरत कपल पर जमी रही। जहीर खान अपनी सगाई की पार्टी में जहीर खान हल्के ब्राउन रंग के सूट में नजर आए तो वहीं सागरिका खूबसूरत गाउन में दिखाई दीं।
लेकिन पार्टी में सबकी नजर जहीर और सागरिका से हटकर अचानक कुछ पल के लिए उस कपल पर चली गई जो बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आ रहे थे। आप को बता दे वे कपल और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली थे।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पार्टी में ब्लैक और वाइट के कलर कॉन्ट्रास्ट की ड्रेस के साथ हाथ में हाथ पकड़े एंट्री की थी। इतने परफेक्ट कपल के लुक में देखकर उनके फैन्स बेहद खुश हो गए। दोनों की एकसाथ वाली तस्वीरें काफी वायरल हो गईं।
जहीर की पार्टी में विराट अनुष्का के अलावा सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी के साथ मंदिरा बेदी युवराज सिंह रवीना टडंन नजर आए। आप को बता दें कि चक दे फेस सागरिका घाटगे और जहीर खान ने कुछ दिनों पहले ही अपनी सगाई की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।