yuvi

मुंबई: भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को आपने अब तक खेल के मैदान में कई बार विरोधी टीमों के छक्के छुड़ाते हुए देखा होगा. युवराज सिंह जल्द ही आपको एक नया अवतार देखने को मिलेगा. क्रिकेट के मैदान में छक्के जड़ने वाले युवराज सिंह अब अभिनय की दुनिया में कदम रख अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. दरअसल क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाने वाले युवी अब वेब सीरीज के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जी हां युवराज सिंह एमजॉन प्राइम की नई वेब सीरीज ‘इंसाइड एज सीजन 2’ में नजर आएंगे.

खबर के अनुसार क्रिकेट ड्रामा वेब सीरिज ‘इंसाइड एज’ की सफलता के बाद सीरिज के डायरेक्टर करण आयुष्मान ने इस सीरिज की पार्ट 2 बनाने का फैसला लिया है. खबरों की मानें तो करण आयुष्मान ने ‘इंसाइड एज सीजन 2′ युवी को लेने का विचार बनाया है. वहीं अंग्रेजी वेबसाइट मिड डे में छपी खबर के अनुसार ‘इंसाइड एज’ के निर्माताओं के मन में काफी समय से यह विचार था कि सीजन 2 में उन्हें एक असली क्रिकेटर को लेना चाहिए, इसके बाद ही उन्होंने ‘इंसाइड एज सीजन 2’ के लिए युवराज सिंह का नाम फाइनल किया है.

बता दें कि ‘इंसाइड एज’ में विवेक ओबरॉय, रिचा चढ्ढा और अंगद बेदी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस वेब सीरीज में इंसाइड एज के पहले सीजन में क्रिकेट के अलग-अलग पहलुओं पर प्रकाश ड़ाला गया था. खबरों के अनुसार युवराज सिंह और एक्टर अंगद बेदी के काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनों एकसाथ काम करने को लेकर काफी खुश भी हैं.