hazel-yuvraj

युवराज सिंह और हेजल कीज ने पिछले साल नवंबर में दोनों ने शादी की थी। हेजल ने अपनी प्रेग्नेंसी के सवाल पर हैरान कर देने वाला जवाब दिया है।

अभी हाल ही में वेब पोर्टल पिंकविला से बातचीत के दौरान जब हेजल से पूछा गया कि वह फैमिली शुरू करने के बारे में क्या सोच रही हैं तो उन्होंने कहा, “अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। हमारी शादी की तरह यह भी जब होना होगा हो जाएगा। यह सब किस्मत की बाते हैं। मुझे इस बारे में अभी नहीं पता कि कब और कैसे होगा। हमारी शादी हुई है तो यह भी जरूर होगा लेकिन अभी युवराज ज्यादातर ट्रैवल पर रहते हैं। इसलिए जब मैं प्रैंग्नेंट होउंगी तो क्या युवराज मेरे साथ रह पाएंगे।”

इसके अलावा हेजल से पूछा गया कि क्या शादी के बाद आपके और युवराज के बीच कुछ बदला है तो उनका कहना था कि हमारे बीच कुछ बई नहीं बदला है हम दोनों शादी के बंधन में बंधकर खुश हैं।

आपको बता दें कि युवराज सिंह और हेजल कीच ने पिछले साल 2 दिंसबर को पूरे रिती-रिवाजों के साथ शादी की थी। इससे पहले दोनों ने सिख धर्म के अनुसार गुरुद्वारे में शादी की थी।

गोवा में हुई युवराज की शादी में कई बड़े सेलिब्रिटी शामिल हुए थे जिसमें शादी में विराट और अनुष्का शर्मा भी शामिल हुए थे और जमकर डांस किया था।