39 वर्षीय यूनुस खान वेस्टइंडीज के साथ चल रहे दौरे के बाद संन्यास ले लेंगे। यूनुस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की थी। लेकिन संन्यास से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनुस खान ने एक नायाब उपलब्धि हासिल की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए हैं।
वेस्टीइंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने 58 रन की पारी खेली, पाकिस्तान ने तीसरा दिन समाप्त होने से पहले 4 विकेट के नुकसान पर उन्होंने 201 रन बना लिए हैं। यूनुस खान ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बनें हैं। विश्व तौर पर देखा जाए तो वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले विश्व के 13वें खिलाड़ी हैं।
टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाली सूची में शीर्ष स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 15921 रन बनाए हैं।
आपको बतादें कि पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान मिस्बाह उल हक ने वेस्टइंडीज सीरीज के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसल कर चुकें हैं। यूनुस खान ने टेस्ट क्रिकेट में 115 टेस्ट में 34 शतक और 32 अर्धशतक साथ 9977 रन बनाए थे।
यूनुस खान को टेस्ट क्रिकेट में दस हज़ार रन पूरे करने के लिए मात्र 23 रनों की जरूरत थी।