उत्तर प्रदेश : योगी आदित्यनाथ ने पहली कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे को सच करेंगे। हम यूपी की जनता को इस बात के लिए आश्वस्त करते हैं कि राज्य में विकास को बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि 15 साल में यूपी में विकास बेहद कम हुआ लेकिन अब तेजी से विकास की ओर कदम उठाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने मंत्रियों से 15 दिनों के भीतर संपत्ति का ब्योरा देने के लिए भी कहा है और कैबिनेट मंत्रियों को अनाप-शनाप बयान से बचने की नसीहत दी है।
योगी आदित्यनाथ के सीएम पद की शपथ लेते ही उनके कार्यालय के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल की पहली पोस्ट युवाओं के सपनों को साकार करने को लेकर था।
युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित करने हेतु दृढ़ संकल्पित उत्तर प्रदेश सरकार।#Employment #Jobs pic.twitter.com/3Gx5UyAYkn
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 19, 2017
सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस में भी कहा कि युवाओं के लिए रोजगार, शिक्षा का उन्नयन, परिवहन की बेहतर सुविधा जैसे मुद्दों पर सरकार काम करेगी। सरकारी भर्तियों को भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी बनाया जाएगा। साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।