दुनिया में सबसे ज़्यादा जिस नशे की लत लोगों को है वो है स्मोकिंग की ,दुनिया में 90 %लोग स्मोकिंग की लत के शिकार है। बॉलीवुड भी इस लत से अछूता नहीं रहा है यहाँ पर भी कई एक्टर इस लत के शिकार हैं ,पर जब बात टीवी की फेमस और फेवरेट एक्ट्रेसेस की आती है तब ये बात थोड़ी संगीन हो जाती हैं। आइए नज़र डालते हैं  टीवी और फिल्मों की उन एक्ट्रेसेस पर जो रियल लाइफ में स्मोकिंग की लत की शिकार है और जिनके नाम सुनकर आप चौंक जायेंगे

श्वेता बासु प्रसाद

  स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ”कहानी घर घर की” में निभाए श्रुति के किरदार से फेमस होने वाली ये एक्ट्रेस रियल लाइफ में स्मोकिंग की आदी हैं। श्वेता का स्मोकिंग वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

करिश्मा तन्ना 

 टीवी की फेमस सेलेब्रटी करिश्मा तन्ना भी स्मोकिंग की लत की शिकार हैं और सूत्रों के अनुसार करिश्मा अपने बैग में हमेशा सिगरेट का एक पैकेट ज़रूर रखती हैं। बिग बॉस 8 में करिश्मा की इस लत का खुलासा हो गया था।

सुमोना चक्रवर्ती

कपिल शर्मा की ऑन -स्क्रीन वाइफ मंजू का किरदार निभाने वाली सुमोना इस समय कपिल के ही शो में सरला के रोल में नज़र आ रहीं हैं। हाल ही में ”the kapil sharma show ” के सेट से ही सुमोना की स्मोकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

वीना मालिक

बिग बॉस शो से सुर्खियों में आने वाली ये पाकिस्तानी बोल्ड एक्ट्रेस अपने काम से ज़्यादा अपनी हरकतों के कारण चर्चा का विषय रहीं हैं। वीना को कई पार्टियों में शराब और स्मोकिंग की लत में घिरे देखा गया है।

सारा खान

 स्टार प्लस के सीरियल ‘बिदाई’ से इंडस्ट्री में फेमस होने वाली ये एक्ट्रेस रियल लाइफ में स्मोकिंग की लत की सबसे बड़ी शिकार हैं। सारा सीरियल बिदाई के टाइम से ही स्मोक कर रहीं हैं ,पहले ये एक्ट्रेस एक दिन में एक या दो ही सिगरेट पीती थी पर अब ये एक्ट्रेस इस लत की आदी हो गयी हैं।

.