लंदन में वर्ल्ड लीग हॉकी (WHL) सेमीफाइनल खेल रहे भारत के पूर्व कप्तान सरदार सिंह की बढ़ गई है। पाकिस्तान को रविवार को 7-1 से मात देने के बाद सोमवार को पूर्व कप्तान सरदार सिंह से इंग्लैंड की पुलिस ने 4 घंटे तक पुछताछ की है। उन्हें सालभर पुराने ‘यौन उत्पीड़न’ मामले में यॉर्कशायर पुलिस ने तलब किया था। पूछताछ के लिए गए सरदार सिंह के साथ एक वकील और एसिस्टेंट कोच जुगराज सिंह भी थे।
पिछले साल में भारतीय मूल की एक ब्रिटिश खिलाड़ी अशपाल भोगल ने सरदार सिंह पर भारत और इंग्लैंड में यौन शोषण के आरोप लगाए थे। आरोप के बाद दिल्ली में सरदार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। इस आरोप के बाद ही सरदार सिंह को रियो ओलिंपिक से ठीक पहले हॉकी टीम के कप्तान से हटाकर श्रीजेश को कप्तानी सौंप दी गई।
मुख्य कोच ने कहा, ‘टूर्नामेंट में अब तक टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है और सरदार के लिए भी यह टूर्नमेंट अच्छा जा रहा है। उम्मीद है कि वह लंदन से यॉर्कशायर आने-जाने की यात्रा में अधिक थके नहीं होंगे और मैच खेलेंगे। इस वक्त हमारा पूरा फोक टूर्नमेंट और जीत पर है।’
पाक के खिलाफ सोमवार को मुकाबले से पहले सरदार सिंह को लीड्स के एक पुलिस स्टेशन ने समन जारी किया था। हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में लगातार तीन मुकाबले जीतने के बाद मंगलवार को भारत का मुकाबला नीदरलैंड से हैं।