उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतापगढ़ के कोहडौर बाजार जनसभा में पट्टी से भाजपा विधायक व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने एक विवादास्पद बयान दिया है। राजेंद्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र में विकास न करने वाले भाजपा-अपना दल विधायकों और सांसदों के मुंह पर कालिख पोतने को कहा है। राजेंद्र प्रताप सिंह ने आह्वान किया है कि वो ऐसा करें।
राजेंद्र ने जनता से सवाल-जवाब में बोले, ‘कहा था कि विधायक, सांसद मंगरौरा क्षेत्र का विकास करें। अगर अगले 15 दिन में ऐसा नहीं होता, तो लोग विश्वनाथगंज से अपना दल विधायक आरके वर्मा, प्रतापगढ़ सदर से अपना दल विधायक संगमलाल गुप्ता और रानीगंज से भाजपा विधायक धीरज ओझा के मुंह पर कालिख पोत दें।’
राजेंद्र ने ये भी ऐलान कर दिया कि अगला विधानसभा चुनाव वो प्रतापगढ़ सदर सीट से लड़ेंगे। पिछले दिनों तीनों विधायकों ने सांसद की अगुवाई में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राजेंद्र प्रताप सिंह की शिकायत की थी कि वो उनके विधानसभा क्षेत्र में उन्हें बिना बताये पब्लिक मीटिंग करते हैं और ग़लत बयानबाज़ी करते हैं।