लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आज बीजेपी सरकार के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश के 21 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके साथ केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा उप मुख्यमंत्री पद की तथा 49 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इन विधायकों में सतीश महाना, सुरेश खन्ना, रीता बहुगुणा जोशी, स्वामी प्रसाद मौर्य, सूर्य प्रताप शाही प्रमुख हैं।
लखनऊ के कांशीराम स्मृति उपवन में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह , लाल कृष्ण आडवाणी, वैकैया नायडू, मुलायम सिंह, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आदि मौजूद थे।