लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने नवंबर से सरकारी प्राइमरी स्कूलों के कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को मुफ्त में जूते, मोज़े और स्वेटर बांटने का फैसला लिया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, “सरकारी स्कूल के बच्चों को जूता, मोजा और स्वेटर दिया जाएगा। इसके लिए मीटिंग में फैसला लिया गया है। इसके लिए 300 करोड़ का बजट रखा गया है। इसमें 1,48,49,145 बच्चों को फायदा मिलेगा। जूते की कीमत 135.75 रुपये, मोजे की कीमत 21.50 रुपये तय की जा चुकी है। स्वेटर के लिए अभी ई-टेंडरिंग प्रक्रिया चल रही है।
#UPCabinet का फैसला, कक्षा एक से आठ के छात्रों को निःशुल्क एक जोड़ी जूता,दो जोड़ी मोजा और एक स्वेटर दिया जाएगा। @myogiadityanath @UPGovt pic.twitter.com/XhbLcFYFv8
— Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) October 3, 2017
सामूहिक विवाह योजना को हरी झंडी
#मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को कैबिनेट की मंजूरी। @myogiadityanath @UPGovt @BJP4UP pic.twitter.com/HpB17P1109
— Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) October 3, 2017
सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया, “कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को मंजूरी दी गई है। इसके तहत एक कमेटी जरूरतमंदों को चिन्हित करेगी। इसमें एक जोड़े पर 35 हजार रुपए खर्च होंगे। सामूहिक विवाह के लिए 10 जोड़े का होना अनिवार्य है। शादी करने वालों को कपड़े, बर्तन और गहने दिए जाएंगे। हर जोड़े को 20 हजार रुपए बैंक अकाउंट में दिए जाएगा।”
यूपी मिट्टी का तेल नियंत्रण अधिनियम में होगा संशोधन
सिद्धार्थ नाथ सिंह के मुताबिक यूपी मिट्टी का तेल नियंत्रण अधिनियम संशोधन को भी कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा, “इसके तहत अब तक एक गाँव में वन टाइम लाइसेंस जारी होता था, लेकिन हम बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के अब ऑन पेपर लाइसेंस देंगे।” उन्होंने बताया कि 1994 में नियमावली बनाई थी पर इसे कानूनी रूप नहीं दिया गया था ।
आधार कार्ड को लेकर भी अहम फैसला
कैबिनेट मीटिंग में आधार कार्ड को लेकर भी अहम फैसला लिया गया। अब जन सामान्य को किसी भी योजना का लाभ देने के लिए सारी योजनाओं को आधार से जोड़ा जाएगा। जैसे पेंशन, किसान से जुड़े रुपए, पीडीएस स्कीम इत्यादि. इससे लोगों को मालूम होगा कि कितना लाभ मिल रहा है। सिद्दार्थ सिंह के मुताबिक संविदा पर रखे गए लोगों को अब आधार से जोड़कर सीधे उनके बैंक एकाउंट में भुगतान करेंगे।