लखनऊ, योगी सरकार ने चुनाव के दौरान किए गए अपने वादे को पूरा करते हुए प्रदेश के लघु और सीमांत किसानों का फसली ऋण माफ़ कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में फैसला लेते हुए कुल 36000 करोड़ रूपये का फसली ऋण माफ़ किया है। गौरतलब है कि सरकार ने ऋण माफ़ करते हुए फैसला लिया था कि जिन किसानों ने 31 मार्च 2016 के बाद ऋण की किस्तें जमा की हैं उनकों कर्ज माफ़ी का फायदा नहीं मिलेगा।
अब खबर है कि राज्य सरकार ने किसानों का ब्यौरा बैंकों से मांगा है ताकि तय किया जा सके कि सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के अन्तर्गत कितने किसान आते हैं। सरकार ने राज्य की सभी बैंकों से लाभार्थी किसानों का ब्यौरा देने को कहा है। इसके साथ ही बैंको से किसानों से संबंधित आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर की भी जानकारी मांगी गई है। बैंको को यह भी निर्देश दिए गए है कि वो बताएं कि 30 मार्च 2016 तक बैंकों ने कितना ऋण किसानों को दिया था और 31 मार्च 2017 तक कितना ऋण बाकी था।