आगरा, सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आगरा पहुंच चुके हैं।योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल परिसर में सफाई अभियान में हिस्सा लिया. अब वे ताजमहल पहुंच गए हैं.
CM योगी ने यहां पर सफाई अभियान में भी हिस्सा लिया. योगी ने ताज परिसर में झाड़ू लगाई, इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे. योगी ने यहां पर कई योजनाओं का निरीक्षण किया और रबर बैराज के निर्माण की घोषणा की.
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने ताज महल पश्चिमी गेट पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/J4jrDHWTYV
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 26, 2017
झाड़ू लगाने के बाद सीएम योगी शाहजहां पार्क पहुंचे. यहां उन्होंने शाहजहां पार्क के पुनर्जीविकरण व आगरा किला- ताज महल के मध्य पैदल पथ के विकास योजना का शिलान्यास किया.
आपको बता दें कि योगी का यह दौरा इसलिये काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ताज महल अनेक विवादास्पद बयानों और परिघटनाओं की वजह से चर्चा में है। सबसे पहले पर्यटन विभाग की पुस्तिका में ताज महल को शामिल नहीं किये जाने को लेकर विवाद उठा था। उसके बाद बीजेपी विधायक संगीत सोम ने इस इमारत को भारतीय संस्कृति पर ‘धब्बा’ बताते हुए नया विवाद पैदा कर दिया था। बीजेपी के ही राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने इसे ‘तेजो महालय’ करार देते हुए इस विवाद को और हवा दे दी थी। वहीं विवाद बढ़ता देख मुख्यमंत्री योगी ने ताजमहल को भारतीयों के ‘खून पसीने’ से बनी इमारत बताया था।