मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को 71वें स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में विधानसभा पर ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार प्रदेश की जनता को स्वतंत्रता दिवस पर संबोधित कर रहे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 से 2022 के बीच संकल्प से सिद्धि का नया मंत्र दिया है।
उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के साथ ही यह मंत्र देश को गरीबी, अस्वच्छता, जानलेवा बीमारियों, भ्रष्टाचार से आजादी दिलाएगा। भारत 2022 में दुनिया का नेतृत्व कर रहा होगा। मेरा मानना है कि विकसित और समृद्ध भारत का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले कि यूपी में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार सख्ती से निपट रही है। उन्होंनेे कहा कि पिछले दिनों में इन्होंने अच्छा काम किया है। इसके लिए निर्भय होकर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन और दोगुनी पुरस्कार धनराशि देने का काम योगी सरकार करेगी।
योगी ने यूपी की युवा प्रदेश की ताकत को बनाए रखने के लिए बच्चों केलिए जानलेवा बनी बीमारियों इंसेफलाइटिस, डेंगू, चिकनगुनिया से निपटने केलिए स्वच्छ यूपी-स्वस्थ यूपी अभियान को प्रभावी बनाने के लिए संदेश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि गांवों में बिजली की आपूर्ति को बढ़ाकर 18 घंटे किया गया। शिक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भी काफी बदलाव किया गया है। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए हीन भावना नहीं होनी चाहिए। सरकारी स्कूलों के साथ भेद नहीं होगा। नौजवानों के रोजगार को लेकर पलायन करने पर उन्होंने कहा कि हम उनके लिए नई नीति लाएंगे। जिससे उत्तर प्रदेश में ही उन्हें रोजगार मिलेगा। कोई भी नौजवान रोजगार के लिए बाहर नहीं जाएगा।