उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अब 60 साल की उम्र पार कर चुकी बहादुर महिलाओं को मुफ्त में रोडवेज सेवा उपलब्ध करायेगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने योगी सरकार को प्रस्ताव दिया था। प्रदेश सरकार वीरता और साहसिक कार्य करने वाले युवक और युवतियों को भी उनके कार्य के प्रोत्साहन स्वरूप मुफ्त रोडवेज यात्रा की सुविधा उपलब्ध करायेगी।
प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है, अब शासनादेश जारी होना बाकी है। फिर यूपी के हर जिले में ये सुविधा मुहैया होगी। गौरतलब है कि सरकार इस समय स्वतंत्रता सेनानी और पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को मुफ्त में सफर करा रही है। वहीं रक्षाबंधन पर भी योगी सरकार महिलाओं को मुफ्त यात्रा करवा चुकी है।
शामिल होंगी 1000 बसें
जानकारी के मुताबिक, ये योजना इसी महीने में शुरू हो जाएगी।लेकिन ये सुविधा अभी साधारण बसों में ही मिलेगी। बाद में इस सुविधा को वॉल्वो, स्केनिया, शताब्दी और जनरथ में भी धीरे-धीरे लागू करने का प्लान बनाया जा रहा है। यूपी सरकार ने अपने अहम फैसले में रोडवेज बसों की ताकत बढ़ाने का फैसला किया है।
बढ़ेगी सुरक्षा और सुविधा
यूपी में योगी सरकार जल्द ही 1000 नई बस रोडवेज बेड़े में शामिल करेगी। जबकि 100 बस अड्डों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जबकि 10 बड़े बस अड्डे पर लगेज ट्राली की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी।
महिलाओं का बनेगा यात्रा कार्ड
इस योजना के तहत संबंधित महिला का यात्रा कार्ड बनेगा। इस कार्ड को बनवाने के लिए उम्र और पते का साक्ष्य और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर स्थानीय परिवहन दफ्तर जाना होगा। वहां ये क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा जारी होगा। ये कार्ड ठीक उसी तरह काम करेगा जैसे टिकट धारक के लिए उसका टिकट। हालांकि इस यात्रा का कोई स्वरूप तो सामने नहीं आया है।