गतिविधियों

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्र के पहले दिन 21 सितम्बर और 29 व 30 सितम्बर को भी गोरखनाथ मंदिर में रहकर परम्पराओं का निर्वहन करेंगे, लेकिन अपने जीवन में पहली बार इस वजह से CM योगी आने वाले नवरात्र में आदिशक्ति माता जगदम्बा की पूजा-अर्चना नहीं कर पाएंगे।

आपको बता दें की सत्ता संभालने के बाद भले ही CM योगी गोरखपुर से दूर हो गए हैं। लेकिन उसके बाद भी उनका लगाव गोरखपुर से जरा भी कम नहीं हुआ है। यही वजह है कि CM योगी सत्ता में आने के बाद कई बार गोरखपुर का दौरा कर चुके हैं।

हर नवरात्र वह गोरक्षपीठ में रहकर शारदीय नवरात्र में आदिशक्ति माता जगदम्बा की पूजा-अर्चना करते हैं। लेकिन इस बार वह 10 दिन रहकर अनवरत आदिशक्ति माता जगदम्बा के पूजा नहीं कर सकेंगे। आपको बता दें कि इसकी वजह सीएम योगी की व्यस्तता बताया जा रहा है।

यहां के पुरोहित वेदाचार्य रामानुज त्रिपाठी के मुताबिक सीएम योगी पर ‘सबका साथ सबका विकास’ की बड़ी जिम्मेदारी है। इसलिए वह इस बार शुक्लपक्ष के शारदीय नवरात्र में पूरे 10 दिन रहकर अनवरत आदिशक्ति माता जगदम्बा के पूजा नहीं कर सकेंगे।