रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनो से करारी शिकस्त दी थी जिसके बाद पाकिस्तान की जीत पर कश्मीर और देश के कुछ हिस्सों में कुछ लोगों के जश्न मनाने की खबरें सामने आईं। ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने ऐसे लोगो को लताड़ लगाई है। योगेश्वर ने ट्वीट कर ऐसे लोगों को देशद्रोही कहा।
योगेश्वर दत्त ने ट्वीट किया, ‘अपने ही देश की हार पर खुशी मनाने वाले देशद्रोहियों का हिन्दुस्तान से सफाया होना जरूरी है।’ योगेश्वर दत्त ने हैशटैग #jaihind का भी प्रयोग किया।
इससे पहले भी योगेश्वर दत्त ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों और जवान के साथ बदसलूकी वाले विडियो पर आक्रोश जाहिर किया था। अपने ही देश की हार पर खुशी मनाने वाले देशद्रोहियों का हिन्दुस्तान से सफाया होना जरूरी है । #jaihind
अपने ही देश की हार पर खुशी मनाने वाले देशद्रोहियों का हिन्दुस्तान से सफाया होना जरूरी है । #jaihind
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) June 19, 2017
बता दें कि मीरवाइज ने ट्वीट किया था कि पाकिस्तान की जीत पर इतनी आतिशबाजी हो रही है कि ऐसा लग रहा है ईद जल्दी आ गई। इसके जवाब में गौतम गंभीर ने उन्हें बॉर्डर पार चले जाने की ही तीखी नसीहत दे डाली थी।