मुंबई : पूरी दुनिया को योग का पाठ सिखाने के बाद अब बाबा रामदेव फ़िल्मी दुनिया में भी अपने कदम रखने जा रहें हैं।
बाबा रामदेव संदीप चौधरी की फिल्म ‘ये है इंडिया ‘ से अपनी फ़िल्मी पारी की शुरुआत करेंगे।
स्वामी रामदेव की ये पहली फिल्म होगी पर इससे पहले भी बाबा रामदेव टीवी पर कई रियल्टी शोज का हिस्सा रह चुकें हैं।
बाबा की नयी फिल्म ये है इंडिया का निर्देशन कर रहे लोम हर्ष का कहना कि ये फिल्म पूरी तरह से देशभक्ति पर आधारित होगी और इस फिल्म में गेवी चहल और डियाना उप्पल लीड रोल में नज़र आएंगे।
इस फिल्म में बाबा रामदेव सइंया-सइंया गाने में नज़र आएंगे। इस गाने को जावेद अली ने गाया और तपेश पवार ने लिखा है।
फिल्म से जुड़ने पर बाबा का कहना है, जिस देश ने करोड़ों वर्ष पहले वेद की ऋचाएं खोजी थीं उस देश के प्रति एक गलत नजरिया दुनिया के कुछ लोगों ने रखा है कि भारत गडरियों का देश है सपेरों का देश है। भारत अब भी पाषाण युग में जी रहा है। लेकिन भारत बदल चुका है, आज भारत में पूरे विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता है।