yami7

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार यामी गौतम इन दिनों अपने हॉट फोटोशूट के कारण चर्चाओं में बनी है. यामी ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.yami6फोटोज में आप देख सकते है यामी ने हल्के ब्राउन कलर की फ्रॉक पहनी है जिसमे वो बेहद ही खूबसूरत लग रही है. फैंस उनकी सभी फोटोज को खूब पसंद कर रहे है.

yami5

यामी ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा है कि- The secret is always in the eyes.. for they are a reflection of our soul… pic courtesy

yami4आपको बता दे यामी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी. टीवी पर उन्हें पहचान ‘ये प्यार न होगा कम’ से की थी. इस शो से यामी को बहुत प्रसिद्धि मिली थी. इसके बाद यामी ने अपने करियर को बॉलीवुड की ओर मोड़ लिया. और उन्होंने बॉलीवुड में साल 2012 में आई फिल्म विक्की डोनर से एंट्री कर ली. इस फिल्म के बाद यामी ने बॉलीवुड में बदलापुर, सनम रे, काबिल, एक्शन जैक्सन, काबिल जैसी बॉलीवुड फिल्में में अभिनय किया है. साथ ही यामी टीवी पर फेयर एंड लवली के एड्स में नजर आ चुकी है. इसलिए उन्हें फेयर एंड लवली गर्ल के नाम से भी जाना जाता है.yami2

यामी के सोशल मीडिया पर भी कई फैंस है. इंस्टाग्राम पर ही उनके 6.2m followers है.