YZF-R3

Yamaha Motors ने Auto Expo 2018 के दौरान भारत में नई YZF-R3 बाइक लॉन्च कर दी है. इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 3.48 लाख रुपये है. आपको बता दें कि साल भर पहले इसे कंपनी ने भारत से वापस ले लिया था क्योंकि यह BS-IV एमिशन के अंतर्गत नहीं आती थी. यह फुल फेयर्ड बाइक है और इसे भारत में कंपनी के ब्रांड ऐम्बेस्डर बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम ने लॉन्च किया है.

पुरानी Yamaha YZF-R3 के मुकाबले नए वेरिएंट में कॉस्मेटिग अपग्रेड से लेकर कुछ बदला व भी किए गए हैं. हालांकि इसमें वही 321 cc का इंजन दिया गया है जो लिक्विड कूल्ड है और ट्विन सिलिंडर वाला है. यह 41bhp देता है. नया बदलाव ये है कि अब इस बाइक को BS 4 के अंतर्गत लाया गया है. इस बाइक में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाता है. सेफ्टी के लिए डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.

Yamaha R3 के साथ इस बार आपको नए कलर ऑप्शन्स भी हैं जाहिर है बाइ महंगी और तो इसमे ग्राफिक्स भी दिए गए हैं. सस्पेंशन के लिए इस बाइक में 14mm Kayaba फोर्क दिया गया है जबकि रियर में मोनोशॉक दिया गया है. दोनों चक्कों में डिस्क ब्रेक दिया गया है.

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप कंपनी के चेयरमैन मोटोफुमी शितारा ने कहा है कि कंपनी की डेवेलपमेंट टीम नए मॉडल में डुअल चैनल एबीएस लागाने का काम कर रही है क्योंकि राइडर के बेहतर अनुभव के लिए यह जरूरी है. इस बाइक नया Metzeler रेडियल टायर्स दिए गए हैं जो ग्राउंड पर बेहतर पकड़ बनाए रखेंगे.