chahal-tour-to-elephant-life-center

आगरा: भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बुधवार को हाथी बचाव केंद्र का दौरा किया और देश में जानवरों को बचाने की मुहिम को बढ़ावा दिया। चहल ने माया, फूलकली और लक्ष्मी की कहानियों के बारे में सुना है जो उन 29 हाथियों में शामिल हैं जिन्हें हाथी बचाव केंद्र में रखा गया है। उन्होंने साथ ही इन हाथियों की रखरखाव करने वाले लोगों से भी बात की।

मीडिया में जारी एक बयान के अनुसार, सर्कस की प्रताड़ित दुनिया से बचाए गए इन हाथियों को अब नई जिंदगी दी गई है। डॉक्टर इनका अच्छे से ख्याल रख रहे हैं और जरूरी इलाज मुहैया करा रहे हैं। युजवेंद्र ने कहा, “इस वाइल्डलाइफ एसओएस बचाव केंद्र का दौरा कर मैं काफी खुश हूं। इन जानवरों को बचाने में जो मेहनत लगाई जा रही है वो भावुक कर देने वाली है। मैं दोबारा यहां आना चाहूंगा।”