शाओमी कंपनी अपने भारतीय यूजर्स के लिए MI फैन फेस्टिवल आयोजित करने वाली है। शाओमी की यह सेल 6 अप्रैल को होने जा रही है।
इस सेल के दौरान यूजर्स रेडमी नोट 4, mi बैंड 2 और 10000एमएएच वाला पावरबैंक को महज एक रुपए में अपना बना सकते हैं। अगर आप एसबीआई यूजर हैं तो 5 हजार रुपए की खरीदारी पर आप लोगों को 5 फीसदी का अलग से डिस्काउंट दिया जाएगा। इसी के साथ 3 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच यूजर्स को 50,100,200 और 500 रुपए के डिस्काउंट कपून भी दिए जाएंगे।
इसके साथ ही शाओमी मी फैन फेस्टिवल में रेडमी 4ए को खरीदने का मौका भी दिया जाएगा। इसकी सेल दोपहर 12 बजे होगी। फेस्टिवल के दौरान मी एयर प्यूरिफायर 2 पर 500 रुपये की छूट दी जाएगी। साथ ही 10000 एमएएच पावर बैंक पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी।
एक रुपए वाली इस सेल में यूजर्स काफी कुछ जीत सकते हैं। यूजर्स को कई स्मार्टफोन और डिवाइस पर ऑफर मिलेगा, साथ ही अगर यूजर्स Mi गेम खेलते हैं तो वह कूपन भी जीत सकते हैं। यह सेल कंपनी की वेबसाइट mi.com पर आयोजित की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सेल आयोजित की जाएगी।