Xiaomi अपने लैटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 6 को आज यानि मंगलवार 11 अप्रैल को पेश कर सकता है। कंपनी के CEO ले जुन ने अप्रैल में स्मार्टफोन के लॉन्च होने के जानकारी पहले ही दे दी थी। लेकिन इंडिया टुडे ग्रुप टेक को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि Xiaomi Mi 6 आज लॉन्च नहीं होगा, बल्कि इसे अप्रैल में ही में किसी और दिन लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट वीबो में इसका खुलासा किया था कि Mi 5 के अगले भाग को मंगलवार को लॉन्च किया जाएगा।
चाइनीज मीडिया वेबसाइट के मुताबिक Xiaomi Mi 6 कथित तौर पर 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 4GB और128GB वैरिएंट में पेश की जा सकती है। जिसकी कीमत लगभग 20,500 रुपये और 24,300 रुपये हो सकती है।
इसका एक बड़ा वैरिएंट Xiaomi Mi 6 Plus भी देखने को मिल सकता है। जो 6GB रैम और64GB स्टोरेज, 6GB और128GB और 6GB और 256GB वाले वैरिएंट ऑप्शन में आ सकता है। इनकी कीमत लगभग 25,000 रुपये, 28,990 रुपये और 34,600 रुपये हो सकती है। (ये कीमतें पुरानी लीक हुई कीमतों से अलग हैं। )
जानकारी के मुताबिक, Xiaomi Mi 6 में 5.1-इंच फुल-HD (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है।