पिछले ही हफ्ते शाओमी ने पहली बार Mi TV 4 भारत में लॉन्च किया है. इस 55 इंच स्मार्ट एलईडी टीवी कीमत लगभग 40 हजार रुपये है और फ्लैश सेल के दौरान कुछ मिनट में ही ये बिक गई. अब कंपनी इससे एक सस्ता वेरिएंट लाने की तैयारी में दिख रही है.
चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने एक टीवी का डायग्राम शेयर किया है जो Mi TV 4 से छोटी दिख रही है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘MI फैन्स! भारत में कुछ नया आ रहा है. अब वक्त है स्मार्टर, स्लीमर और स्लीकर में स्विच करने का. कमिंग सून’
इस ट्वीट से साफ है कि भारत में कंपनी जल्द ही नई स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है . इस ट्वीट के बाद कंपनी के ही एक एग्जिक्यूटिव संदीप साहू ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा है, ‘इनोवेशन सबके लिए आसानी से उपलब्ध होना चाहिए. हम एक नई सीरीज लेकर आ रहे हैं जिससे ज्यादा लोग स्मार्ट टीवी एक्सपीरिएंस ले सकेंगे’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी आने वाले महीने में 32 इंच की Mi TV 4A मॉडल लॉन्च कर सकती है. चीन में इसे पहले ही लॉन्च किया गया है और वहां इसकी कीमत CNY 1,099 (लगभग 11,300 रुपये) है. इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि Mi TV 4C को भी भारत में लॉन्च या जा सकता है जो 43 इंच और 55 इंच वेरिएंट में आती है.
इसकी कीमत क्रमशः CNY 1,849 (लगभग 19000 रुपये) और CNY 2649 (लगभग 27200 रुपये) है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि इसे लॉन्च इसी महीने में किया जाएगा या अगले महीने में और न ही कंपनी ने ये साफ किया है कि एक साथ एक टीवी आएगी या कुछ प्रोडक्ट्स साथ आएंगे.