नई दिल्ली : दुर्गा पूजा स्टार्ट होने के साथ ही भारत में त्योहारों की शुरुआत होने का बिगुल बज गया है। हर त्यौहार अपने साथ-साथ बाज़ार में कुछ आकर्षक ऑफर्स भी लाते हैं। कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के बिक्री की होड़ में अधिक से अधिक डिस्काउंटेड रेट वाले ऑफर्स अपने कस्टमर्स को दिलाती है। पर इस बार चाइना की मोबाइल कंपनी Xiaomi भारत में अब तक का सबसे बड़ा ऑफर लॉन्च करने वाला है।
सूत्रों के अनुसार इस बार कंपनी 27 सितम्बर से 29 सितम्बर के बीच दिवाली धमाका ऑफर लॉन्च करेगी। जिसके अंतर्गत Xiaomi के सारे प्रोडक्ट्स पर कस्टमर्स को आकर्षक ऑफर्स दिए जायेंगे। इसमें Redmi 4, Redmi Note 4, Mi Max 2, Redmi 4A, Mi A1 Android One जैसे स्मार्टफोन शामिल है।
आपको बता दें Mi A1 हाल ही में लॉन्च किया गया है। सेल के दौरान सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं कुछ एस्सेसरीज जैसे, Mi Band HRX एडिशन और Mi पॉवर बैंक में पर भी बड़े ऑफर दिए जाएंगे।
पिछले ही महीने लॉन्च Redmi Note 4 लेक ब्लू एडिशन पर भी कंपनी की तरफ से आकर्षक सेल ऑफर दिया जाएगा। कंपनी Mi मेंबर्स को डिस्काउंट कूपन और F-कोड के साथ स्पेशल रिवॉर्ड भी देगी। इसके अलावा इस तीन दिन के सेल में 11am से 5pm के बीच 1 रुपये वाले फ्लैश सेल का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही 4pm को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कॉन्टेस्ट का भी आयोजन होगा। इसी तरह Mi Max 2 में 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। कंपनी की तरफ से उम्मीद है इसी तरह के ऑफर्स दिवाली सेल में भी दिए जाएंगे।
आपको बता दें की Flipkart पर भी BIG बिलियन सेल में भी कई बढ़िया ऑफर मिल रहे हैं। Redmi Note 4 (4GB + 64GB) को 12,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। इसी तरह Mi Max 2 में 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। उम्मीद है इसी तरह के ऑफर्स दिवाली सेल में भी दिए जाएंगे।