नई दिल्ली। 11 मई को चीन की कंपनी Xiaomi ने भारत में अपना पहला ऑफलाइन स्टोर Mi Home लॉन्च किया था । 20 मई को बेंगलुरू में शुरू हुए इस स्टोर को आम लोगों के लिए खोला गया। Xiaomi का दावा है कि कंपनी ने नया रिकॉर्ड बनाया है।
5 करोड़ की कमाई स्टोर खुलने के 12 घंटे के भीतर ही करके ऑफलाइन रिटेल इंडस्ट्री में कंपनी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। Xiaomi ने जानकारी दी है कि 5 करोड़ रुपए के प्रोडक्ट बिके 12 घंटे में स्टोर से । कंपनी ने दावा किया है कि ऑफलाइन स्मार्टफोन इंडस्ट्री भारत में आज तक ऐसा देखने को नहीं मिला है।
20 मई को आम ग्राहकों के लिए Xiaomi ने भारत में अपने पहले Mi Home स्टोर को खोला। करीब 5 करोड़ रुपये के प्रोडक्ट पहले दिन 12 घंटे में बिके। आज तक ऑफलाइन स्मार्टफोन इंडस्ट्री में ऐसा कीर्तिमान नहीं बन पाया था। Xiaomi के करीब 10,000 प्रशंसक पहले दिन ही Mi Home स्टोर में आए। 10 राज्यों के फैन्स ने इस सेल में हिस्सा लिया।