WWE चैंपियन जिंदर महल ने SummerSlam में जापानी रेसलर शिंसुके नाकामुरा को हरा कर अपने WWE चैंपियनशिप के खिताब को बरकरार रखा।WWE SummerSlam में जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा के मैच में सिंह ब्रदर्स ने फिर से स्पेशल एपिरियंस किया, जिससे जिंदर महल को ये मुकाबला जीतने में मदद मिली।
It's ON for the #WWEChampionship! Who is walking out of @barclayscenter with the title: @ShinsukeN or @JinderMahal? #SummerSlam pic.twitter.com/QmcvI1QYyD
— WWE Universe (@WWEUniverse) August 21, 2017
सिंह ब्रदर्स की मदद की वजह से जिंदर महल ने शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर लिया है। नाकामुरा चैंपियन जिंदर महल पर शुरुआत से हावी थे, जिंदर महल का एक भी दांव नाकामुरा को ढेर नहीं कर पा रहा था, जबकि नाकामुरा खिताब से एक कदम दूर थे, तब ही तुरन्त सिंह ब्रदर्स ने वही काम किया, जो हमेशा से करते आए हैं, हालांकि नाकामुरा ने सिंह ब्रदर्स की धुनाई की, मगर नाकामुरा जिंदर महल के खल्लास से नहीं बच पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
The era of the #ModernDayMaharaja CONTINUES as @JinderMahal leaves #SummerSlam with his #WWEChampionship! pic.twitter.com/ncR9mNjyJT
— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 21, 2017
The @SinghBrosWWE force the distraction AGAIN as @JinderMahal hits @ShinsukeN with the #Khallas to RETAIN his #WWEChampionship! #SummerSlam pic.twitter.com/1RmCTp7Tj8
— WWE (@WWE) August 21, 2017
आपको बता दें कि भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल ने बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हरा खिताब जीत कर रैसलिंग की दुनिया में खलबली मचा दी थी। उसके बाद मनी इन द बैंक में जिंदर महल ने अपना टाइटल रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड किया। जबकि बैटलग्राउंड में हुए पंजाबी प्रिजन मैच में जिंदर ने द ग्रेट खली की मदद से जीत दर्ज की थी। वहीं अब फिर से जिंदर महल ने सिंह ब्रदर्स की मदद से नाकामुरा को हरा अपने टाइटल को डिफेंड किया है, मगर अब यह देखना होगा कि कब तक ये सुपरस्टार अपने टाइटल को डिफेंड कर पाता है।