ब्रश

अब आपको अपने दांत साफ करने के लिए बहुत ही कम समय लगेगा। दुनिया में पहली बार एक ऐसा हैंड्स-फ्री टूथ ब्रश आया है जिससे दांत साफ करने में सिर्फ 10 सेकंड्स लगते हैं। देखने में यह एक ब्रिसल्ज़ वाला माउथ गार्ड लगता है।

इस हैंड्स-फ्री टूथ ब्रश को बनाने वाली कम्पनी का दावा है कि इस टूथ ब्रश का इस्तेमाल कर आप अपनी ज़िन्दगी के 108 दिन बचा सकते हैं। कम्पनी के मुताबिक ऐमाब्रश के इस्तेमाल से आपको दांत घिसने, कुल्ला करने और फ्लॉस करना आदि चीजों से आपको छुटकारा मिल जाता है।

ऐमाब्रश के निर्माता का कहना है कि यह माउथपीस बैक्टीरिया रेजिस्टेंट सिलिकन से बना है और इसके दोनों तरफ 3डी ब्रिसल्स लगे हैं जो इतने सॉफ्ट हैं कि मसूड़ों को खराब नहीं होने देते और इतने हार्ड हैं कि आपके दांत चमका देते हैं।

उपयोग का तरीका
आपको सिर्फ एक बटन प्रेस करना है, 10 सेकंड इंतज़ार करना है और आपको बिल्कुल साफ दांत मिल जाएंगे। इसमें तीन हिस्से हैं, एक सिलिकन का माउथपीस, एक हैंडपीस और टूथपेस्ट कैप्सूल्ज़ जिन्हें ब्रश करते समय एकसाथ लगाना होगा।