दुबई
दुबई पुलिस ने कोकीन की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 500 किलो कोकीन की तस्करी की साजिश को नाकाम किया है। भारी मात्रा में बरामद की गई अवैध कोकीन की बाजार में कीमत Dh500 मिलियन है। ‘स्कॉर्पियन’ नाम के एक ऑपरेशन के तहत पुलिस ने एक कार्गो कंटेनर से इसे जब्त किया। पुलिस ने कहा कि ऑपरेशन के परिणामस्वरूप क्षेत्र की सबसे बड़ी ड्रग्स की जब्ती हुई है।

मिडिल ईस्ट से संबंध रखने वाले अपराधी को अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के लिए यूएई में मध्यस्थ के रूप में काम करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। एंटी नारकोटिक्स विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर ईद मोहम्मद थानी हरेब ने कहा कि पुलिस को बड़ी मात्रा में कोकीन की तस्करी के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद संदिग्ध पर चौबीस घंटे निगरानी रखी गई। उन्होंने कहा, ‘जानकारी की पुष्टि के लिए तुरंत एक जांच दल का गठन किया गया था।’

गोदाम में स्टोर किए ड्रग्स
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘इस टीम ने संदिग्ध की गतिविधियों पर तब तक नजर रखी जब तक उसे नशीले पदार्थ की खेप नहीं मिल गई।’ हरेब ने कहा, ‘एक बार शिपमेंट आने के बाद, शख्स ने ड्रग्स को दूसरे अमीरात में पहुंचाने और बेचने के लिए एक गोदाम में स्टोर किया।’ नारकोटिक्स विभाग के उप निदेशक कर्नल खालिद बिन मुवैजा ने कहा, ‘आरोपी ने एक एसयूवी किराए पर ली थी।’

पुलिस ने मारा छापा
उन्होंने बताया, ‘उसने कंटेनर को उतारने के लिए एक एंगल ग्राइंडर और अन्य काटने के उपकरण खरीदे थे। हमारे अधिकारियों ने गोदाम पर छापा मारा और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। छापेमारी में भारी मात्रा में कोकीन जब्त की गई है। शख्स ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अपने देश में उसका एक आपराधिक रेकॉर्ड भी है। अपराधी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।